ट्राई में, हर्जा कोनी !


मेरे लिए तो, तुम, कभी कुछ नहीं करते !

एक काम कर दोगे, मेरे लिए, प्लीज !


जरा ढंग से ही, कर लेते !

तुम तो, हर बार, इत्ता अच्छा करते होहो ही गया है, जाने कैसे

बार बार, थोड़े ही होना है।


तुमसे तो, इत्ता सा काम, भी ठीक से नहीं होता,

चलो, अपुन मिल के, पहले सीखेंगे, फिर करेंगे।


अपने खानदान से, यही सीखा है, तुमने ?

अच्छा, इसे थोड़ा अलग, ट्राई करें, शायद, तुम्हें भी अच्छा लगे।


अगर, पहले पूछ लो, तो ये गलती ना हो,

तुम्हारी हैल्प करने में, मुझे, को~ई प्रॉब्लम नहीं !

1 comment:

Anonymous said...

Bohot hi umda tareeqa hai andaze bayan ko positive banane ka. Thodi meh at aur waqt zaroor lagega,lekin be shak result umda hi hoga

THE QUEUE....